बदरवास - कोलारस विधानसभा से लेकर प्रदेश भर में विधुत कटौती की मार झेल रहे लोगो में सरकार के प्रति दिख रहा है आक्रोष तो वही एक ओर कांग्रेस विधुत कटौती को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार को घेरने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास क्षेत्र में शनिवार को विधुत कटौती को कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा सोशल मीड़िया पर एक सूचना पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें साफ लिखा गया है कि शनिवार 09 सितम्बर को कोलारस के बदरवास में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर विधुत कटौती से परेशाल लोग प्रदेश में हो सही किसानों से लेकर आज लोगो को विधुत कटौती की परेशान के चलते बिजली कटौती के विरोध में बदरवास में धरना प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुये बदरवास तहसीलदार को विधुत कटौती के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा बताया गया कि शनिवार को 11 बजे सभी कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोग भाजपा सरकार में विधुत कटौती के विरोध में आना विरोध दर्ज कराने के लिये शनिवार को तहसीलदार को ज्ञापन देने के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।