देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास रेलवे स्टेशन पर रेलवे के सामानों की लगातार हो रही है चोरियां फिर भी रेलवे विभाग नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान जिससे लाखों रुपयों का हो रहा रेलवे को नुक्सान इंजीनियर विभाग की उदासीनता के चलते आर.पी.एफ.की नींद के कारण बदरवास रेलवे स्टेशन पर चोरियों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
मामला बदरवास के रेलवे स्टेशन का है यहां पर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पी.डब्ल्यू .आई. के विभागीय कार्य के लिए बनाए गए शेड पर पिछले वर्ष चढ़ाई गई लाखों रूपयों की चादर (जीआई) सीट इंजीनियर विभाग की अनदेखी के कारण लगातार हो रही है चोरी एक कर्मचारी द्वारा बताया गया है की कई बार हमने इस मामले की शिकायत भी आरपीएफ शिवपुरी की है लेकिन शिकायत करने के बाद भी विभाग का इस ओर कोई ध्यान न होने के कारण रेलवे विभाग को हो रही चोरियों से लाखों रुपयों का नुक़सान हो रहा है।