बदरवास - खबर कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के से आ रही है कि बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित दीगोद के पास एक कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई है इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल जिन्हें उपचार के लिए बदरवास के अस्पताल भेजा गया।
पांच कर्मचारी हुये घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना बदरवास में बुधवार की दोपहर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पटली कार, कार में घायल हुये बदरवास नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारी विजय गोयल, कल्याण सिंह यादव, सुमेर सिंह नारायण रजक व मांगीलाल कबीरपंथी यह सभी लोग विभाग के शासकीय काम से बुलेरो कार से बदरवास से शिवपुरी जा रहे थे इसी दौरान दीगोद के पास कार के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई कार में सवार पांचों कर्मचारियों के चोटे आई हैं इस दौरान सिंधिया समर्थक भाजपा नेता बदरवास से कोलारस अपनी कार से जा रहे थे हाईवे किनारे पलटी हुई कार को देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी कार को रोककर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कार में से निकालकर सभी को अपनी कार से बदरवास के अस्पताल लेकर पहुचे जहां उन सभी का उपचार जारी है।