शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र हो निराकरण
बदरवास - सातवे वेतनमान के एरियर की चौथी किश्त भुगतान करने, नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन देने सहित अन्य लंबित मांगों के संबंध में शिक्षक संयुक्त मोर्चा बदरवास द्वारा विकासखंड शिक्षाधिकारी ए के रोहित को एक ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है।
शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा बदरवास बीईओ एके रोहित को सौंपे गए चार सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया है कि नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को सातवे वेतनमान के एरियर की चौथी किश्त का भुगतान अभी तक नहीं किया गया जबकि शासन द्वारा वित्तीय सत्र के शुरुआत में ही भुगतान करने के आदेश थे। ट्रेजरी कोड नहीं बन पाने के कारण बहुत से नवनियुक्त शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक माह समस्या निवारण शिविर का आयोजन करने सहित शिक्षकों को सेवापुस्तिका की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, कुलदीप ग्वाल, कपिल परिहार, श्रीकृष्ण सुमन,रामसिंह यादव, रामअख्तयार जाटव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।