बक्सपुर विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र से विद्यार्थियों को कराया अवगत
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बदरवास के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में मनाकर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया गया।
डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर विद्यालय के शिक्षक गोविन्द अवस्थी, जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र धाकड़, जितेंद्र नागर, गंगा यादव, सुनील ओझा सहित छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को डॉ राधाकृष्ण के चरित्र चित्रण से अवगत कराते हुए प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि डॉ राधाकृष्ण महान दार्शनिक, विश्वविख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और शिक्षाविद थे वे संविधान सभा के सदस्य होने के साथ ही भारत के द्वितीय राष्ट्रपति थे शिक्षा के प्रति उनके अविस्मरणीय योगदान को हमेशा याद करने के लिए प्रतिवर्ष पांच सितंबर को उनकी जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है डॉ राधाकृष्णन का चिंतन सदैव देशहित और राष्ट्र कल्याण का रहा।
अवस्थी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को तैयार करने वाला शिल्पी होता है जो सदैव विद्यार्थियों के रूप में राष्ट्र की दिशा और दशा बदलने वाले भविष्य के आकार को गढ़ता है शिक्षक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जीवन में ज्ञानरूपी प्रकाश से अंधकार को दूर करने वाले शिक्षकों के प्रति मन में सभी को सदैव सम्मान का भाव रखना चाहिए शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है।
शिक्षक शैलेंद्र धाकड़, जितेंद्र नागर ने भी शिक्षक दिवस और राधाकृष्णनजी पर बोलते हुए उनके जीवन चरित्र से विद्यार्थियों को अवगत कराया इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहार और मिष्ठान्न वितरण किया गया।
Tags
Badarwas