पिता की पुण्यतिथि पर सांसद ने करीला में आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सांसद डॉक्टर केपी यादव के स्वर्गीय पिताजी रघुवीर सिंह यादव रुसल्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव ने प्रसिद्ध करीला धाम में एम्स हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
साथ ही एलएन टी कंपनी के सहयोग से करीला धाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्थापित की गई रघुवाटिका में 2100 पौधों का रोपण किया उसके पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का पाठ तथा ब्रज के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत नृत्य का कार्यक्रम किया गया जिसका स्थानीय लोगों द्वारा आनंद उठाया गया।
इस अवसर पर गेल इंडिया के सहयोग से सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सात ''हॉस्पिटल ओन व्हील्स''एम्बुलेंस क्षेत्र को समर्पित की.इन एम्बुलेंस के बारे में बताते हुए डॉक्टर केपी यादव ने जानकारी दी कि यह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गांव-गांव जाएगी तथा लोगों के रोगों का निवारण करेंगी। इस एंबुलेंस में रैपिड ब्लड टेस्ट,प्राइमरी रोगों के परीक्षण व रोग निवारण की दवाएं, एक डॉक्टर ,एक नर्स तथा ड्राइवर का स्टाफ मौजूद रहेगा। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं एवं मुझे जानकारी है कि हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य के लिए कितना पिछड़ा हुआ है,मैं लगातार प्रयास किया और बड़ी प्रसन्नता का विषय है हमारे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गुना में कल मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है, हमें पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही अशोकनगर में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। हमारे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में गेल इंडिया द्वारा समय-समय पर सहयोग दिया जाता रहा है,इसी तारतम्य में सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि आने वाले समय में 100 स्मार्ट क्लास उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तथा 11000 डेस्क विद बेग प्राइमरी विद्यालयों के लिए गेल द्वारा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने करीला में 100 फीट ऊंचे टावर पर विशाल भगवा ध्वज की स्थापना की तथा कहा कि सनातन का यह है भगवा ध्वज अनादि काल से हमारा मार्गदर्शन करता हुआ चला रहा है और अनंत काल तक सनातन धर्म इसी ध्वज के तले फलता फूलता रहेगा,उन्होंने घोषणा की की इस टावर पर लगाए जाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रतिदिन सायं काल 6:00 बजे हर हर महादेव का उद्घोष किया जाएगा तथा इसके लिए ''हर हर महादेव''अभियान का संचालन कर रहे क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्म आचार्य पंडित कैलाशपति नायक का सांसद डॉक्टर के पी यादव तथा डॉक्टर श्रीमती अनुराधा यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंडित कैलाशपति नायक द्वारा ''हर हर महादेव'' अभियान के विषय में विस्तार से बतलाया गया।
कार्यक्रम में अशोक नगर,गुना तथा शिवपुरी जिले के अनेक क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।