अशोकनगर - आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के द्वितीय चरण में पवित्र अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो की गांव/वार्ड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विविध प्रकार की गतिविधियों से होते हुए हमारे वीरों के सम्मान में नई दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में इन अमृत कलश की माटी का उपयोग होगा. इसके लिए सांसद डॉक्टर केपी यादव अशोकनगर विधानसभा के ग्राम पीपलखेड़ा पहुंचे जहां से उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से पवित्र अमृत कलश में पावन धरा की पवित्र मिट्टी व अक्षत को संग्रहित किया इस अवसर पर ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय अभियान में सहभागिता करते हुए अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति योगदान को प्रदर्शित कर इसमें साझेदारी की।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर की भी यादव ने कहा कि यह हम सभी भारतवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संग्रहित की गई मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा, निश्चित तौर पर यह अभियान अमर बलिदानों को सम्मान और एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा,अरुण अग्रवाल सहित स्थानीय ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।