रन्नौद - थाने क्षेत्र के ग्राम खरैह में आज रन्नौद पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब सहित बाइक और आरोपी को धरदबोचा मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नीतू धाकड़ ने बताया है पुलिस अपने दल-बल के साथ खरैह पुलिया पर पहुंची जहां व्यक्ति कच्ची शराब मोटरसाइकिल पर टीनो भरकर गांव में सप्लाई के लिए निकल रहा था सूचना पर जैसे ही उधर से तानसेन पुत्र वीर सिंह परिहार उम्र 26 निवासी खरेह को पुलिस ने पकड़ कर कब्जे की दोनों केनों के ढक्कन खोलकर चेक किया किया तो पाया हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब की तीखी गंध आ रही थी, दोनों केने हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से फुलभरी हुई थी जिसमें कुल 60 लीटर 9 हजार की आकी गई है आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Tags
Rannod