नीतू धाकड़ रन्नौद थाना प्रभारी, विवेक यादव बने तेंदुआ थाना प्रभारी, कुल 5 पुलिस कर्मियों के हुये स्थानांतरण - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा 12 सितम्बर को जारी की गई सूची में शिवपुरी जिले के चार उप-निरीक्षक सब इस्पेक्टर एवं एक कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सहित कुल 05 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की सूची मंगलवार की देर शाम जारी की गई सूची में सब इस्पेंक्टर नीतू धाकड़ को थाना मायापुर से थाना प्रभारी रन्नौद बनाया गया इसी क्रम में सब इस्पेंक्टर विवेक यादव को थाना देहात से थाना प्रभारी तेंदुआ बनाया गया जबकि रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को थाना करैरा भेजा गया और थाना प्रभारी तेंदुआ मनीश जादौन को थाना पोहरी भेजने के आदेश जारी किये गये इसी क्रम में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह को पुलिस लाईन से थाना पोहरी भेजने के आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व किये गये फेर बदल में राजनैतिक लोगो को संतुष्ट करते हुये कुल 05 पुलिस कर्मियों के आदेश मंगलवार को जारी किये गये।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म