शिवपुरी - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में वैकमेट इंडिया लि.मि. विलेज उज्जैनी पोस्ट दिग्थान जिला धार द्वारा प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला में 18 से 25 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है एवं निर्धारित योग्यता में फिटर, इलेक्ट्रीशियन में शासकीय आईटीआई, बीकॉम, बीएससी (एमपीसी), एमएससी(केमिस्ट्री) (वर्ष 2021 से 2023 तक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Tags
Shivpuri