करीला धाम में 17 को आयोजित होगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर: सांसद डॉक्टर केपी यादव - Ashok Nagar


एम्स हॉस्पिटल भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे रोग निवारण

रक्तदान शिविर का होगा आयोजन


अशोक नगर -  जिले के प्रसिद्ध करीला धाम जानकी माता मंदिर पर 17 सितंबर 2023 को सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा अपने स्वर्गीय पिताजी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रघुवीर सिंह जी रुसल्ला की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ, भजन संगीत एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण व विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जहां पर एम्स के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र वासियों की नि:शुल्क जांच कर कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जावेगा. इस संबंध में सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा आज करीला धाम पहुंचकर समस्त अधिकारियों की व्यवस्था संबंधी बैठक ली गई,जहां उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया. सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जनरल सर्जन, दंत चिकित्सक,रेडियोथैरेपी, कार्डियोलॉजी,ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जन जैसे लगभग एक दर्जन विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहकर क्षेत्र वासियों की निशुल्क जांच कर परामर्श प्रदान करेंगे,इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि अवसर का लाभ उठाएं तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर एम्स भोपाल की सुविधा का लाभ प्राप्त करें।

रक्तदान शिविर में सहभाग कर रक्तदान-महादान कर मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजित होने वाले श्री सुंदरकांड पाठ, भजन संगीत में सभी श्रद्धालुओं से सम्मिलित होने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म