कोलारस पुलिस द्वारा बङी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा 154 किलो ग्राम कीमती करीबन 15 लाख रुपये कुल मशरुका 60 लाख रुपये जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिंह भदौरिया के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोलारस पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक भदौरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. विजय यादव अनुभाग कोलारस के निर्देशन में कोलारस थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई के नेत्रृत्व में पुलिस को दिनांक 10.09.2023 के दौराने रात्रि कस्बा भ्रमण के विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक पीबी 03 बीजी 3652 गुना तरफ से ग्वालियर तरफ जा रहा है उक्त ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ डोंडाचूरा भरा हुआ है सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर पंचानो को साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक को एबी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने फोरलाईन कोलारस रोड रात्रि करीव 02.00 बजे चैकिंग लगाकर उक्त ट्रक को रोड पर रोका और ड्रायवर से नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम गुरूबाज सिंह पुत्र अजैब सिंह नराहन उम्र 31 साल नि०पिण्ड दुगाल कला पतरणा जिला पटियाला पंजाब का होना बताया जिसके कब्जे से ट्रक क्रमांक पीबी 03 बीजी 3652 की तलाशी ली गई तो पशु आहार के कटटो के पीछे छुपाकर रखे मादक पदार्थ डोंडा चूरा कुल 154 किलोग्राम कीमती करीबन 15 लाख रूपये एवं ट्रक क्रमांक पीबी 03 बीजी 3652 कीमती 30 लाख रूपये को विधिवत जप्त किया गया है मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उनि अंकित उपाध्याय, प्र.आर0 119 भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. 43 दिलीप सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम में सम्मलित सदस्यों को नगद ईनाम दिया जायेगा ।
Tags
Kolaras