National - शुक्रवार 29 सितम्बर से पूर्णिमा के साथ श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ होंगे जोकि 16 दिवसीय कनागत होने के चलते 14 अक्टूबर को अमावस्या के साथ पूर्ण होगे।
पूर्णिमा से वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले लोग अपने पूर्वजों को प्रतिदिन नदी, तालाव, घाट पर पहुंचकर ढाव के द्वारा अपने पितृों को 16 दिन तक पानी देने के साथ पितृों के दिन पात्र ब्राह्राणों को भोजन कराते है।
Tags
National