शिवपुरी - आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की अनुशंसा पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा पांच आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की।
रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 14 एवं 15 सितम्बर 2023 को जिले के निम्नलिखित 05 आदतन आपराधियों को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया -
1. मोनू उर्फ मुकेश पुत्र बच्चूाराम कोडे थाना रन्नौद।
2. अंकित उर्फ झींगा यादव पुत्र हरिचरण यादव थाना फिजीकल।
3. रामकेश पुत्र काशीराम गुर्जर थाना नरवर।
4. बंटी पुत्र बलराम खटीक थाना बैराड़।
5. दीपू उर्फ दीपक पुत्र रणवीर सिंह गुर्जर थाना नरवर।
Tags
Shivpuri