मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को पिछोर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल - Shivpuri


409 करोड़ से अधिक के 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण


शिवपुरी - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में आयोजित महिला सम्मेलन और विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1.50 पर पिछोर हेलीपैड पहुंचेंगे। सभास्थल छत्रसाल स्टेडियम पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और 4.15 बजे दतिया के लिए रवाना होंगे।

पिछोर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न विभागों के 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 409 करोड़ से अधिक है। जिसमें 385.671 करोड़ के 16 विकास कार्य का भूमि पूजन और 23.861 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म