एसडीओपी स्थानांतरण सूची में पोहरी एसडीओपी बने सुजीत सिंह भदौरिया - Shivpuri



शिवपुरी - गुरूवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई जिसमें प्रदेश के 252 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अदला - बदली की गई जिसमें कोलारस में पूर्व में पदस्थ रहे एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया जिन्हें भोपाल के बाद चंदेरी से स्थानांत्रित कर पोहरी एसडीओपी बनाया गया भदौरिया की बेवाक कर्तव्य निष्ठ कार्य शैली से क्षेत्र के लोग भली भांति परिचित है जिले की भौगोलिक स्थिति से भदौरिया परिचित है चुनाव से पूर्व उनके पोहरी एसडीओपी के रूप में आने पर पुलिस महकमे से राजनैतिक एवं पत्रकारगणों ने भदौरिया के पोहरी स्थानांतरण होने पर बधाईयां दी है। 

स्थानांत्रित 252 उप पुलिस अधीक्षकों की सूची इस प्रकार है -























Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म