पिछोर सीट को जीतने के लिये कांग्रेस विधायक केपी की मांग पर क्या मुख्यमंत्री कर सकते है भाजपा का विधायक बनाने पर जिला बनाने की घोषणा - Shivpuri



शिवपुरी - जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक केपी सिंह लगातार 06 बार से विधानसभा का चुनाव जीतते चले आ रहे है मध्यप्रदेश की हारी हुई विधानसभा सीटों के क्रम में पिछोर विधानसभा सीट से भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार 3 माह पूर्व दो बार के हारे हुये उम्मीदवार प्रीतम सिंह पर दाव खेला है और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः बनाने के लिये जिन 39 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये है वहां भाजपा ने अभी से तैयारियां प्रारम्भ कर दी है और इसी क्रम में सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की भूमि पूजन एवं शुभारम्भ करने के लिये भाजपा नेताओं के साथ पिछोर आ रहे है जिसके लिये भाजपा से लेकर प्रशासनिक मशीनरी अधिक से अधिक संख्या जुटाने के लिये तैयारियों में जुटी हुई है लोधी बाहुल्य पिछोर विधानसभा सीट से क्या मुख्यमंत्री के विकास कार्य अथवा घोषणाऐं लोधी समाज के उम्मीदवार को जिता पाने में कामयाव हो पायेगी अथवा एन्टी लोधी वोटो के सहारे 06 बार के विधायक केपी सिंह पुनः पिछोर विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे इसके लिये हमें कुछ समय और इंतजार करना होगा। 



पिछोर विधानसभा सीट से 06 बार से कांग्रेस पार्टी के विधायक केपी सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पूर्व पत्र के माध्यम से मांग की है कि पिछोर विधानसभा शिवपुरी जिले से सबसे अधिक दूरी पर है मैं पिछोर को जिले के रूप में बनाने की मांग कई बार कर चुका हूूं पिछोर विधानसभा जिला बने इसके लिये मैं हर तरह के सहयोग के लिये भी हर सम्भव मद्द करने की बात पिछोर विधायक केपी सिंह ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है पत्र में पिछोर विधायक ने पिछोर एवं खनियाधाना क्षेत्र के लोगो को शिवपुरी की दूरी अधिक होने के कारण परेशानी के सामने की बात भी पत्र में लिखी है पिछोर विधायक केपी सिंह के पत्र की मांग पर मुख्यमंत्री कितनी गम्भीरता से विचार करते है इसके लिये हमें मुख्यमंत्री के सोमवार के कार्यक्रम का इंतजार करना होगा जानकारों का मानना है कि पिछोर विधायक के पत्र एवं पिछोर से भाजपा का उम्मीदवार की मांग पर मुख्यमंत्री जनता से भाजपा का विधायक जीताने की शर्त पर पिछोर को जिला बनाने की घोषणा कर सकते है लगातार 06 बार से पिछोर विधानसभा सीट को भाजपा हार रही है इस बार पूर्व में अपना उम्मीदवार उतारकर तथा भूमि पूजन, शिलान्यास, लोधी बोट बैंक एवं चुनाव के बाद की घोषणाओं के सहारे इस बार भाजपा सरकार पिछोर विधानसभा सीट जीतना चाहती है किन्तु पिछोर विधानसभा सीट को जीत पाना भाजपा के लिये एक चुनौती से कम नहीं होगा उसके ऊपर से पिछोर उम्मीदवार प्रीतम सिंह द्वारा ब्राह्राण समाज के बारे में कोलारस विधानसभा के ग्राम खरैह में आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में की गई टिप्पणी के बाद से पिछोर ही नहीं जिले भर के ब्राह्राण समाज के लोग प्रीतम सिंह एवं भाजपा द्वारा उनकी भाजपा में बापसी से नाराज चल रहे है क्या पिछोर से लेकर जिले भर के ब्राह्राण समाज एवं उनके नेताओं को जिले में एक टिकिट देकर या अन्य विकल्पों के सहारे भाजपा अपने साथ जोड़ने में कितना कामयाव हो पाती है इसकी जानकारी सोमवार को पिछोर में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्राण समाज के कितने लोग शामिल होते है उसके बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म