चुनाव में सेक्टर अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टर - Shivpuri


मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लें

शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई है विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मंगलवार को मानस भवन में सेक्टर अधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी को अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी अभी से अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। अपने विधानसभा में दिए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में मतदान मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। सभी संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें और नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने और जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह पर जुड़े हैं उसमें सुधार करवाने का काम करवाएं। निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए सभी सतर्कता से काम करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म