गुना-बीना के बीच मेमू ट्रेन के स्वीकृति आदेश रेल मंत्रालय ने जारी किए
शिवपुरी - गुना-बीना के बीच में कोरोना काल से पूर्व चलने वाली गुना- बीना पैसेंजर ट्रेन कोरोना कल से बंद थी,जिसके लिए क्षेत्र में कई बार जनता द्वारा आवाज उठाई गई,इस आवाज को सार्थकता प्रदान की क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने।
क्षेत्रीय सांसद ने बार-बार रेल मंत्रालय तथा संसद में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। अभी पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाहोटी से सांसद डॉ के पी यादव ने भेंट करके मेमू ट्रेन की शीघ्र मांग की थी,जिसके परिणाम स्वरूप आज इस ट्रेन को विधिवत स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
शीघ्र ही मेमू ट्रेन गुना एवं बीना के बीच दौड़ती हुई नजर आएगी -
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि मेरे द्वारा जनता की परेशानी को देखते हुए कई बार रेल मंत्रालय तथा रेलवे की बैठकों में इस विषय को उठाया गया है,जिसका मुझे आश्वासन भी प्राप्त हुआ था,लेकिन अब रेल मंत्रालय द्वारा इस सौगात को मूर्त रूप प्रदान किया गया है।
यह बात सच है क्षेत्र की जनता के लिए यह ट्रेन लाइफ लाइन का कार्य करेगी,जिससे आने वाले समय में लोगों की परेशानियां दूर होगी।
इसके लिए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्र वासियों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का आभार व्यक्त किया है।