शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पिछोर में 21 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है इस प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। पिछोर विधानसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है इसी रणनीति के तहत पहली लिस्ट में पिछोर विधानसभा से तीसरी बार भाजपा ने प्रीतम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है प्रीतम लोधी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद 21 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ आ रहे हैं पिछोर में होने वाले महिला सम्मेलन में शिवराज और महाराज एक साथ मंच पर नजर आएंगे।
पिछोर विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 अगस्त को आ रहे हैं। भाजपा ने प्रीतम लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछोर आकर प्रीतम लोधी के हाथ मजबूत करेंगे।
छह बार से हार रही है पिछोर में भाजपा