आकांक्षी जिला गुना में रोजगार मूलक रेलवे विनिर्माण फैक्ट्री स्थापित की जाए :- सांसद डॉक्टर केपी यादव - Shivpuri


गुना-अशोकनगर-शिवपुरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्वीकृति दिलाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया


गुना-शिवपुरी- सांसद डॉ० के०पी०यादव ने मानसून सत्र के तहत लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान बोलते हुए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में गुना व शिवपुरी एवं द्वितीय चरण में अशोक नगर को लिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकसभा में पूछे प्रश्न के उत्तर में सरकार द्वारा जानकारी दी गयी कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश मे 1309 स्टेशनों के चयन किया गया है जिसमे से 80 रेलवे स्टेशन मप्र से हैं।जिनमे से 34 रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में मा प्रधानमंत्रीजी द्वारा भूमि पूजन कर पुनर्विकास के कार्य प्रारम्भ कर दिए है बाकी स्टेशनों पर पुनर्विकास के कार्य चरणबद्ध रूप में किये जायेंगे जिनमे संसदीय क्षेत्र में स्थित अशोक नगर रेल्वे स्टेशन सम्मिलित है।

तत्पश्चात उन्होंने रेल मंत्री से पूछा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में गुना जिला एक आकांक्षी जिला है,जहाँ ऐसी भूमि है जहाँ रेलवे विनिर्माण प्लांट या फैक्ट्री लगा सकती है,जिससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही साथ य युवाओं को रोजगार प्राप्त भी होगा।सांसद यादव ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि आकांक्षी जिले गुना में कोई रोजगार मूलक फैक्ट्री स्थापित हो सके जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके उत्तर में रेल मंत्री ने जबाब देते हुए कहा कि रेलवे द्वारा विकास के उद्देश्य से सतत प्रक्रिया चलती रहती है, आवश्यकता अनुरूप फैक्ट्री/प्लांट को स्थापित करते हैं तथा भविष्य की सम्भावनाओ को लेकर उन्होंने आश्वासन प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म