बूढा अमरनाथ यात्रा के लिये निकले बजरंग दल के आधा सैंकड़ा से अधिक कार्यकर्ता - Rannod



रन्नौद - श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जम्मू से 18 अगस्त को रवाना होगा पहला जत्था 27 तक चलेगा, आज रन्नौद एवं शिवपुरी से करीब आधा सैकड़ा बजरंग दल के कार्यकर्ता बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा पर निकले मानक चौक मंदिर पर ग्रामीणों ने माला पहना कर रवाना किया और यात्रा की मंगलमय बधाइयां दी। 


जानकारी के अनुसार बजरंग दल की ओर से 2005 से श्री बूढ़ा अमरनाथ  की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा के लिए विधिवत भूमि पूजन 17 अगस्त को होगा और 27 अगस्त तक यात्रा चलेगी। जम्मू से श्री बूढ़ा अमरन यात्रा का पहला जत्था 18 अगस्त को पुंछ स्थित देव स्थान के लिए रवाना होगा। यह घोषणा बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने शनिवार को जम्मू में पत्रकार वार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया यात्रा के लिए विधिवत भूमि पूजन 17 अगस्त को होगा और 27 अगस्त तक यात्रा चलेगी। बजरंग दल की ओर से 2005 से श्री बूढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आतंकवादियों ने यात्रा में खलल डालने और पुंछ जिले से हिंदुओं के पलायन की साजिश रची थी, जिसके जवाब में बजरंग दल ने देशभर से 50 हजार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को 2005 में यात्रा में शामिल किया था। अब हर साल प्रशासन के साथ मिलकर बजरंग दल यात्रा का आयोजन कर रहा है। इससे पुंछ जिले में हिंदुओं में विश्वास भी बढ़ा ह.

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म