झांसी - वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरगति एवं वीरता से जुड़े तलवार आदि अवशेष जो कि ग्वालियर संभाग में संरक्षित हैं।
जिनको झांसी वापस लाने के लिए विगत 166 वर्षों से आवाज उठ रही है। इन तलवार आदि स्मृतियों को करोड़ों भारतवासी झांसी संग्रहालय में देखने हेतु हतोत्साहित है जिस तलवार ने ब्रिटिश साम्राज्य के छक्के छुड़ा दिए थे।
इस विषय पर कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से निर्धारित तिथि एवं समय 8 अगस्त 2022 को प्रातः 8:30 बजे सफदरजंग नई दिल्ली कार्यालय पर प्रस्ताव के साथ वार्ता करेंगे।
वार्ता में अरुण हींगवासिया जी प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे
Tags
New Delhi