कोलारस - कोलारस कृषि उपज मंडी द्वारा मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में कोलारस मंडी समिति को सर्वाधिक मंडी शुल्क जमा करने पर कोलारस मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सहित भाजपा नेताओं ने हर्षित इंटर प्राईजेज के संचालक राजीव वैश्य, बल्लू उकावल वालो को ईमानदारी के साथ व्यापार करने एवं मंडी शुल्क में सबसे आगे रहने पर प्रशस्ति पत्र देकर गुरूवार को सम्मानित किया गया हर्षित इंटर प्राईजेज के संचालक द्वारा ईमानदारी के साथ व्यापार करने एवं टैक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर व्यापारी भाईयों से लेकर पत्रकारों एवं नगर के लोगो ने बधाई दी है।
Tags
Kolaras