कोलारस - सागर में हुई नितिन अहिरवार की हत्या के विरोध में बसपा का विशाल रैली ज्ञापन कार्यक्रम 29 अगस्त को होगा बसपा जिला प्रभारी सुआलाल जाटव ने बताया प्रदेश में दलित पिछड़ों पर अत्याचार वर्तमान समय में बढ़ते जा रहे हैं प्रदेश का ऐसा कोई सा भी जिला नहीं है जहां पर दबंगों द्वारा दलित पिछड़ों पर अत्याचार ना हो रहा हो सागर में हुई वर्तमान समय में नितिन अहिरवार की हत्या सहित कई घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी कोलारस विधानसभा इकाई दिनांक 29 अगस्त 2023 को कोलारस अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन देगी जिसमें दलित पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं तथा जो भी आरोपी है उनको जल गिरफ्तार किया जाए।
Tags
Kolaras