कोलारस - कोलारस में गुरूवार को ग्राम मोहराई के हितग्रहिओं शासकीय उचित मूल्य दुकान मोहराई से राशन न मिलने से मचा हड़कम्प सैल्समैन रामचंद धाकड़ डकार गया चार माह का गरीब मजदूरों के हक का राशन कोलारस एसडीएम से ग्रामीणों ने सैल्समैन के खिलाफ उचित कार्यवाही करने तथा उसे हटाये जाने की मांग आवेदन पत्र के माध्यम से की गई है।
आवेदन के अनुसार - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम मोहराई की उचित मूल्य दुकान पर सेल्समैन रामचंद धाकड़ द्वारा समय पर राशन नही दिया जाता साथ ही सेल्समैन द्वारा स्वयं राशन का वितरण न करते हुये अन्य किसी के द्वारा किसी-किसी माह का राशन वितरण किया जाता है ग्रामीणों द्वारा राशन की पर्ची मांगने पर भी नहीं दी जाती है साथ में धमकी देते हुये कहां जाता है कि तुम्हे जहां जाना है जाओं कोई पर्ची नही है राशन जितना दिया जायेंगा ले लिया करें बरना वह भी नही दिया जायेगा हम गरीब ग्रामीणों का राशन भी समय पर न देकर आधा राशन दिया जाता है वह भी दो माह के अंदर में एक माह का वितरण कर दिया जाता है जब ग्रामीणों ने सेल्समैन से मिलकर उसके द्वारा भेजे जाने वाले लोगों द्वारा राशन नही दिये जाने के संबंध में बात की तो सैल्समैन का कहना है कि जितना मैने बोला है वह उतना ही राशन देंगे तुम्हे लेना है तो ले लो बरना जो कहना है करों जहां जाना है जाओं जिससे शिकायत करनी है करों मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता सरकार हमारी है हम जो करना चाहेंगे करेंगे।
खाद्यान माफिया के खिलाफ कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को दिये गये शिकायती आवेदन में ग्राम मोहराई के गरीब ग्रामीणों द्वारा सैल्समैन रामचंद धाकड़ के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने तथा गरीबो को समय पर राशन दिलाये जाने साथ ही सैल्समैन को हटाये जाने की मांग की गई है।