कोलारस में नितिन अहिरवार की हत्या के विरोध में बसपा ने दिया ज्ञापन - Kolaras



कोलारस - सागर में हुई नितिन अहिरवार की हत्या के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने का विशाल रैली के साथ एसडीएम कोलारस को ज्ञापन दिया बहुजन समाज पार्टी शिवपुरी जिला प्रभारी सुआलाल जाटव ने बताया की प्रदेश में आए दिन दलित पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते सागर जिले की खुरई तहसील में दलित युवक नितिन अहिरवार को गांव के दबंगो ने राजीनामा न करने के कारण निर्मम हत्या कर दी तथा इतना ही नहीं उसके परिवार को घर से बेदखल कर दिया ऐसी कई घटनाएं मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में हो रही है ज्ञापन में बसपा पार्टी ने कहा प्रदेश में सरकार अपराधों पर लगाम लगाए नितिन अहिरवार के परिवार को न्याय दिलाने का काम करे तथा पीड़ित परिवार को शासकीय नोकरी मुआवजा दे तथा कोलारस विधानसभा के ग्राम अमरपुर मोहराई उकावल अटरूनी में अंबेडकर पार्क की भूमी को आबंटित नहीं किया गया है आदि समस्याओं को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम कोलारस एसडीएम को ज्ञापन दिया इस ज्ञापन रैली में बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी जिला प्रभारी सुआलाल जाटव, संत सिंह आदिवासी कार्तिक सिंह कुशवाह, नवल धाकड़, हरवीर रमन, अरविंद कुशवाह, द्वारका धाकड़ राजाराम जाटव, राकेश पेंटर, बनबारी एवम् जिले की समस्त बसपा टीम उपस्थती रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म