प्रदीप भार्गव ने संभाला बदरवास तहसीलदार का प्रभार - Kolaras



कोलारस - राज्य शासन के आदेश अनुसार भिण्ड जिले से शिवपुरी स्थानांत्रित होकर शिवपुरी पिछले सप्ताह आये प्रदीप भार्गव को शिवपुरी जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा बीते रोज जारी किये गये 10 तहसीलदार स्तर के अधिकारियों में प्रदीप भार्गव को बदरवास तहसीलदार बनाने के आदेश के पालन में प्रदीप भार्गव द्वारा गुरूवार को बदरवास तहसील पहुंचकर अपना कामकाज संभाला।

कोलारस और बदरवास में अपनी ईमानदार और साफ कार्यवाही के लिए पहचान स्थापित कर चुके प्रदीप भार्गव को एक बार फिर बदरवास तहसील का भार प्रदान किया गया है। विगत दिवस 3 तारीख को कलेक्टर कार्यालय से जारी सूची में 10 नायब तहसीलदारों को जिले की विभिन्न तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है।

इसी क्रम में प्रदीप भार्गव को बदरवास का प्रभार दिया गया है बता दे कि पूर्व में भी तहसीलदार भार्गव बदरवास को अपनी उत्कृष्ट सेवा दे चुके है सभी से उनके क्षेत्र में मधुर संबंध है अपनी तेज तर्रार और ईमानदार कार्यशैली के चलते कोलारस विधानसभा में प्रदीप भार्गव को खासी मांग थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म