लुकवासा रेल्वे स्टेशन पर चल रहे कार्य का अवलोकन करने पहुंचे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य आचार्य, लोगो ने रेल स्टॉपेज के लिये दिया ज्ञापन - Kolaras



कोलारस - दिनांक 27 अगस्त को लुकवासा स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य सुनील आचार्य पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर (मध्य प्रदेश) से स्टेशन पर चल रहे कार्य का अवलोकन कर आभार व्यक्त किया रहवासियो ने बताया कि पूर्व में स्टेशन पर कुछ नही था परंतु आपकी पहल से स्टेशन पर एक छोटा सा प्रतीक्षालय यात्रियो के लिए निर्माण हो रहा है स्टेशन की प्लेटफार्म की थोडी ऊचाई भी बढ़ाई जा रही है आपके अनुरोध पर यात्रियो को धूप वर्षा से बचने के लिए छोटा टीन शेड, बैठने के लिए कुर्सियां पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए एक नया हैंडपंप स्वीकृत हुआ है और रात को लाईट लगना स्वीकृत किया गया है संबंधित अधिकारी से निवेदन कर जिसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार परंतु ये सब पाकर भी लुकवासा स्टेशन के रहवासियो में प्रसन्नता नही देखी गयी इस लिए उन्होने जैड आरयूसीसी मेंबर सुनील आचार्य को फिर लुकवासा स्टेशन पर बुलाकर सैकडो की संख्या में एकत्र होकर विभिन्न संगठनो ने ज्ञापन सौपा, लुकवासा रेलवे स्टेशन पर ज्ञापन लेकर सुनील आचार्य ने लुकवासा रेलवे स्टेशन पर एकत्र संगठन पदाधिकारियों एवं रेल यात्रियों से पूछा कि पिछले वर्ष आपने मुझे बुलाकर रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा था लुकवासा स्टेशन के भवन को रातोंरत जमींदोज कर दिया है लुकवासा स्टेशन पर यात्रियो की सुविधा हेतू कुछ नही है, गाडी के लिए प्रतीक्षा हेतू बैठने के लिए कुर्सी नही है, धूप वर्षा से बचने टीन शेड प्रतीक्षालय नही है रात को लाइट नही होती थी अब यह सब कार्य स्वीकृत हो चुके हैं और लुकवासा स्टेशन पर विकास कार्य भी प्रारंभ हो चुका है आगे कुछ माह में यह कार्य भी हो जायेंगे तब सभी लोगो ने आचार्य को उक्त कार्याे को प्रारंभ कराने हेतू धन्यवाद देते हुये कहा कि उक्त क्षेत्र से अच्छा इलाज कराने के अभाव में कई लोगो की जान चली जाती है क्यो की ग्वालियर, भोपाल, कोटा, इंदौर ही अच्छी चिकित्सा के लिए सुप्रसिद्ध महानगर है चुकि लुकवासा स्टेशन पर इन शहरों तक पहुंचाने बाली कोई भी गाड़ी का लुकवासा रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने से रोजगार के और व्यापार के मार्ग बंद है आज हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा पाने के से वंचित हैं, अच्छे रोजगार हेतु परीक्षा की तैयारी हेतु इन महानगरो तक नही पहुंच पा रहे हैं जहां भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री की अगुवाई में भारत देश विश्व के मानचित्र में विश्वगुरु बनकर उभर रहा है विदेशो में भारत के ऊचाईयों के गीत गाये जा रहे है वही लुकवासा और इस स्टेशन से लगे सैकडो गांव के लाखों लोग आज भी अच्छी चिकित्सा, अच्छी, शिक्षा, अच्छा रोजगार, अच्छा व्यापार की सुविधाओ की बाट जोह रहे हैं इस लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, रेल बोर्ड अध्यक्ष और रेल महाप्रबंधक से लुकवासा स्टेशन के लाखो लोगों का निवेदन है कि लुकवासा स्टेशन को क्रोसिंग स्टेशन बनाया जाये जिससे लम्बी दूरी की गाड़ियों का ठहराव हो और स्टेशन पर उक्त क्षेत्र के रेल यात्रियो को लुकवासा स्टेशन पर आधुनिक सभी सुविधाए प्राप्त हो  जिस पर सुनील आचार्य जी ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा है यह आपकी मांगो को रेल महाप्रबंधक के समक्ष रखूंगा और हर संभव कोशिश करुंगा की लुकवासा स्टेशन पर आप सभी की मांगो के अनुरूप कार्य सुविधाए प्राप्त हो इसी तारतम्य सुनील आचार्य के आगमन पर लुकवासा रेलवे स्टेशन पर स्वागत भव्य स्वागत सत्कार एवम माल्यार्पण किया गया समस्त सम्माननीय रेल यात्रियों द्वारा, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवम सदस्यों द्वारा आदरणीय सुनील आचार्य का धन्यवाद एवम आभार माना गया क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य सुनील आचार्य पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर (मध्य प्रदेश)


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म