कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा शुक्रवार 25 अगस्त को कृषि उपज मंडी कोलारस में नवीन ट्रॉली शेड एवं कोलारस के रमतला में स्थित नवीन फल, सब्जी मंडी प्रांगण में नवीन टीन शेड का भूमि पूजन किया गया।
शुक्रवार 25 अगस्त को कोलारस के रमतला में स्थित नवीन फल, सब्जी में टीन सेट एवं चबुतरे के भूमि पूजन के आयोजित कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा कृषि उपज मंडी कोलारस में नवीन ट्रॉली शेड (लागत 68.76 लाख) और रमतला में नवीन फल, सब्जी मंडी प्रांगण का कोलारस कृषि उपज मंडी प्रांगण में भूमिपूजन किया विधायक रघुवंशी ने कहां कि मांग पूरी होने और कार्य पूर्ण होने के उपरांत निश्चित तौर पर ही मंडी के व्यापारी, हम्माल और किसान भाइयों को होने बाली समस्याएं हल होंगी।
Tags
Kolaras