कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिह भदौरिया के द्वारा जिले में फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. यादव अनुभाग कोलारस के निर्देशन में दिनांक:- 24.08.2023 को मुखबिर सूचना पर से माननीय पीठाशीन न्यायाधीश, अनन्य विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अ.नि.) अधि. न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 232/2019 के स्थाई वारंटी हुकुमसिंह पुत्र नारायण सिंह यादव निवासी ग्राम बैडारी थाना कोलारस एवं स्थाई वारंटी गिरधारी पुत्र तोरन सिंह यादव निवासी ग्राम बैडारी हाल निवासी ग्राम कांकरा की तलाश हेतु उनके निवास स्थान ग्राम बैडारी एवं कांकरा जाकर दविश दी गई दोनों वारंटी अपने अपने निवास स्थानों पर उपस्थित मिले जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि. हमीद खांन, प्रआर0 214 मुकेश इंदौरिया, आर0 766 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर0 157 मनोज गौतम, आर0 285 राहुल कुमार, आर0 237 नाहर सिंह, आर0 चालक 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।
Tags
Kolaras