कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद रन्नौद का प्रभारी सीएमओ रमेश भार्गव को बनाया गया है रमेश भार्गव इससे पूर्व नगर परिषद बैराड़ में पदस्थ थे रन्नौद के प्रभारी सीएमओ संतोष सोनी के पास नगर पालिका खनियाधाना का प्रभार भी था प्रशासनिक व्यवस्था की द्रष्टी से कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर द्वारा 18 अगस्त को जारी किये गये आदेश में संतोष सोनी के पास दो नगर परिषदों का प्रभार होने के कारण उन्हें आगामी आदेश तक नगर परिषद खनियाधाना का प्रभारी सीएमओ तथा रमेश भार्गव को नगर परिषद रन्नौद का प्रभारी सीएमओ बनाये जाने के आदेश जारी किये गये प्रशासनिक आदेश के बाद रन्नौद के प्रभारी सीएमओ रमेश भार्गव के बनने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
बधाई देने वालों में - रामेश्वर भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल गौड़, ओपी भार्गव, हरीश भार्गव, भानू पारीक, राजकुमार भार्गव, दीलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रदीप गौड़, अरूण भार्गव, दीपक वत्स, विशोक व्यास, देवेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, राजेश भार्गव, नरेन्द्र शर्मा, मनीष गौड़, सर्वेश शर्मा, संतोष गौड़, दीपक गौड़, संजू गौड़, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, संतीष पण्डा, गोकलेश उपमन्यु, हरिओम व्यास, कैलाश पाठक, मौसम पाठक, संतीष भार्गव, अनिल भार्गव, सुनील भार्गव, राजू भार्गव, राजू पाण्डेय, कल्लू खैमरिया सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।