वन विभाग ने बटिया से कराया वन भूमि पर कब्जा हिस्सा न मिलने पर हुआ विवाद - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैडारी में फॉरेस्ट की टीम वन विभाग की जमींन से कब्जा हटाने गई थी इस दौरान टीम और ग्रामीणों में भिडंत हो गई जिसमें गांव के तीन से चार लोग घायल हो गए है जिन्हें उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इस घटना का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के बैडारी के पास स्थिति मोरई में जाटव परिवार शिवचरण पुत्र पंछुलाल जाटव अपने परिवार के साथ यहां फॉरेस्ट की जमींन को कई वर्षो से कब्जा कर जोत रहा था सूत्रों से जानकारी मिली है कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन भूमि पर बटिया से कब्जा कराया गया था हिस्सा न मिलने के चलते वन भूमि को जोत रहे किसान के साथ आज यानि शुक्रवार को वन विभाग की टीम यहां पहुंची और उन्होंने जमींन जौत रहे ट्रेक्टर को जप्त करने का प्रयास किया तो ड्रायवर से ट्रेक्टर की चाबी छीनने का प्रयास किया इस दौरान चाबी न देने के चलते फोरेस्टकर्मी भडक गए और दोनो के बीच जमकर गाली गलौच से लेकर मारपीट शुरू हो गई जिसमें फोरेस्टकर्मियों द्वारा शिवचरण जाटव, साजन पुत्र शिवचरण जाटव, लक्ष्मण पुत्र शिवचरण जाटव, रंजीत पुत्र हरतूल जाटव की जमकर मारपीट कर दी इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म