कोलारस - कोलारस के ग्राम हरिपुर निवासी तथा खरई के भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रिंकू धाकड़ का रविवार की सुबह मां पीतांबरा पीठ दतिया से लौटते समय कार सुरवाया थाना क्षेत्र की कोटा-झांसी फोरलाईन पर अनियंत्रित होकर एक पुलिया से जा टकराई उक्त दुर्घटना में रिंकू धाकड़ की दुःखद मौत हो गई।
बता दे कि जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकरा गई उक्त हादसे में एक कार सवार रिंकू धाकड़ की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए तथा उक्त कार का चालक दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया गया घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सुरवाया थाना पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया तथा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार से पीताम्बरा मां के दर्शन कर लौट रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम हरिपुर के निवासी रिंकू धाकड़ (30), दीपक धाकड़ (17) निवासी ग्राम हरिपुर, विक्रम निवासी ग्राम लेवा जिला दतिया में स्थित पीतांबरा माता के दर्शन कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान खालसा होटल के पास रात करीब 4 बजे कार अनियंत्रित होकर हाइवे की पुलिया से जा टकराई सूचना के बाद सुरवाया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो जहां डॉक्टरों ने रिंकू धाकड को मृत घोषित कर दिया बताया गया है कि उक्त सड़क घटना में दीपक धाकड़ की हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना में विक्रम को मामूली चोटे आई है।