कोलारस के ग्राम बीजरी में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली - Kolaras


हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली 

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बीजरी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रमा में ग्राम बीजरी शा.मा.विधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हाथों में तिरंगा झण्डा एवं तख्ती और बैनर लेकर बड़े उत्सव के साथ तिरंगा रैली निकाली जिसमें आजीविका मिशन की महिलाओं ने भी उक्त हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत रैली में सहभागिता की विधालय के शाला प्रभारी मुलासिंह  जाट, महेश कुमार जैन, राजेश दांगी, श्रीमति दीपाली सिंह तथा विधालय के छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाप से बड़ चड कर भाग लिया रैली के पश्चात स्कूल प्रांगण में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म