मेरी माटी मेरा देश अभियान
शिवपुरी - अभी 9 अगस्त से पूरे प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को कोलारस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में राशि वितरण का कार्यक्रम भी इसी दिन आयोजित किया गया। खरई ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह, सीडीपीओ पूजा स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और हितग्राही शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लाड़ली बहनों को संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। महिलाओं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसी अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सभी ने पांच प्रण की शपथ ली और वीर शहीदों को नमन किया।
Tags
Kolaras