करैरा :- जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कल किए डिप्टी कलेक्टर के फेरबदल में अजय शर्मा को करैरा एसडीएम का प्रभार सौपा है। उसी क्रम में उन्होंने आज करैरा पहुंच कर एसडीएम के पद पर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नायब नाजिर शाखा, निर्वाचन शाखा, आदि का अवलोकन कर सभी स्टाफ से परिचय प्राप्त कर सभी को शासन की मंशा के अनुरूप ठीक ढंग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।एसडीएम अजय शर्मा , हाल ही में बालाघाट जिले के किरनापुर अनुविभाग में एसडीएम के पद पर पदस्थ थे। अजय शर्मा पूर्व में भी जिले के बदरवास, कोलारस तहसील में तहसीलदार रह चुके है। वह1996 बैच के राज्य सेवा के अधिकारी है। उन्होंने 2004 से तहसीलदार के पद पर अनेक तहसीलों में पदस्थ रहकर कार्य किया है। वह हाल ही में पदोन्नति होकर एसडीएम बने है। एसडीएम के रूप में यह उनकी दूसरी पदस्थापना है। अजय शर्मा ने एसडीएम का पदभार ग्रहण कर करेरा की आस्था के केंद्र प्रसिद्ध हनुमानमंदिर बगीचा सरकार पहुंच कर उनके दर्शन किये ।एसडीएम अजय शर्मा के पदभार ग्रहण में करैरा तहसीलदार ओ पी तिवारी, नायब तहसीलदार दुर्ग सिंह वैश्य, मंडी सचिव अशोक जाटव आर आई विनोद सोनी, करैरा पटवारी अरविंद असैय्या, स्टेनो रमेश कुशवाह दिनारा पटवारी नीरज लोधी, पटवारी भानु एवं तहसील स्टाफ सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे