झांसी - कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ झांसी संभाग में एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर विगत लंबे समय से मांग कर रहे थे जिसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ( 011 2461 0350 ) से सफदरजंग रोड नई दिल्ली में वार्ता हेतु अपॉइंटमेंट लिया था, प्रदेश स्तर उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के email cmup@nic.in पर भी मांग की थी।
स्थानीय स्तर पर सांसद धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा एवं बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा के समक्ष भी निरंतर संघर्षरत थे मुख्यमंत्री ने उक्त विषय का संज्ञान लिया और मंच से झांसी में एयरपोर्ट स्थापना की घोषणा की जिसके लिए कर्मयोगी संस्था ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त किया।
Tags
Jhansi