इंदौर में गदर 2 Gadar 2 के प्रमोशन के लिए आए सन्नी देओल Sunny Deol फैंस पत्रकारों से की मुलाकात में फैंस का प्रेम देख बेहद प्रसन्न सन्नी ने राजनीति को छोड़ पत्रकारों से कई विषयों पर बात की। प्रेस वार्ता की शुरुआत में ही उन्होंने कह दिया कि कृपया राजनीतिक प्रश्न न पूछें। उन्होंने कहा कि मैं गदर 2 की सफलता के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं और मेरी हर फिल्म में मैं यही संदेश दूंगा कि जिंदगी में सच्चाई का हमेशा साथ दें। सच्चाई के साथ जीना बहुत मुश्किल है लेकिन वही एकमात्र रास्ता है जो आपके जीवन को सफल बनाता है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सन्नी ने कहा कि यह मोहब्बत की फिल्म है। हर कोई प्यार, अमन और शांति चाहता है। मैं यही कहना चाहता हूं कि हम सभी को लड़ना झगड़ना बंद करना होगा। गदर 3 के सवाल पर सन्नी ने कहा कि कुछ अच्छा सोचना चाहिए लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।