बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र:- जनता में जबरदस्त आक्रोश, किसान नेता यादव व उनकी पत्नी जनपद पंचायत बक्सवाहा की अध्यक्ष श्रीमती यादव ने हजारों समर्थकों के साथ छोड़ी भाजपा थामा कांग्रेस का हाथ - Chhatarpur



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में मोती लाल यादव की पत्नी 8.कुसमाढ़ जनपद क्षेत्र से चुनाव जीती जनपद पंचायत बक्सवाहा की अध्यक्ष बनी

पंकज पाराशर छतरपुर -  बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव संग्राम को लेकर बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में घमासान मचने लगा है l मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष नवंबर माह में प्रस्तावित है, पहलवानों ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का साथ निभा रहे हैं l छतरपुर जिले से बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में किसानों एवं गरीबों के लिए संघर्ष करने वाले मोती लाल यादव एवं उनकी पत्नी जनपद पंचायत बक्सवाहा की अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती लाल यादव ने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं l बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में किसान नेता मोती लाल यादव की पत्नी श्रीमती रजनी मोती लाल यादव 8.कुसमाढ़ जनपद बार्ड से चुनाव जीत कर जनपद पंचायत बक्सवाहा की अध्यक्ष बनी l क्षेत्र में भाजपा और स्थानीय विधायक से जबरदस्त नाराजगी है l बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार डगर आसान नहीं है l हजारों समर्थकों के साथ किसान नेता मोती लाल यादव जन आंदोलन कर क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे l

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म