कोलारस क्षेत्र के अनेक यजमानों के साथ श्रीधाम वृन्दावन में सामुहित श्रीमद् भागवत कथा जारी - स्वामी श्री केशवाचार्य जी


कोलारस - श्रीवण मासान्तर्गत अधिक मास के पावन पर्व पर श्रीधाम वृन्दावन में अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत् ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा है।

श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महनत श्री गोपाल मंदिर श्रीरंगजी मंदिर पूर्वी गेट श्रीधाम वृन्दावन के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का बाचन किया जा रहा है। दिनांक 7 अगस्त को भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ हुई श्रीमद् भावगत कथा 8 अगस्त को परीक्षित जन्म, परिक्षित श्राप शुकेदवे जी आगमन कपिलोपाख्यान  09 अगस्त को धु्रव चरित्र पृथु चरित्र श्री नृसिंह अवतार 10 अगस्त को श्री बलीवामन प्रसंग री राम चरित्र श्री कृष्ण जन्मोत्सव 11 अगसत को श्री कृष्ण बाल लीलाएं, माखन चोरी श्री गिर्राज छप्पन भोग 12 अगस्त को महारास उद्धव गोपी संवाद कृष्ण-रूक्मिणी विवाह 13 अगस्त को श्री सुदामा चरित्र शुकदेव जी विदाई व्यास पूजन 14 अगस्त को हवन पूर्णाहुति तथा भण्डारे के साथ समापन होगा श्रीधाम वृृृृृृन्‍दावन में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कथा का समापन। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म