देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास मध्य प्रदेश शासन योजना अंतर्गत एवं जन अभियान परिषद भोपाल दिनांक 13/8/2023 के अनुसार मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में स्नेह यात्रा कार्य क्रम करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। 26अगस्त 2023 तक कुल 11 दिवस शिवपुरी जिले में स्नेह यात्रा आयोजित हो रही है। 26 अगस्त को यह यात्रा बदरवास के ग्रामों में गई सुबह दिनांक 26/ 8 /2023 को 9:00 बजे बूढ़ा डोंगर से प्रारंभ होकर आम खेड़ा बरखेड़ा पर समापन होगा। मुकेश कुमार शर्मा योग शिक्षक बदरवास ब्लॉक प्रभारी ने बताया यह यात्रा ऐतिहासिक है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ लोग मध्य प्रदेश के सभी जिलों में उत्साह और उमंग के साथ इस यात्रा में भाग ले रहे हैं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ,योग आयोग, पतंजलि योग समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार, श्री रामचंद्र मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 16 अगस्त से शुरू हुई स्नेह यात्रा 26 अगस्त तक प्रयासरत रहेगी साध्वी रंजना दीदी गंगोत्री आश्रम ने स्नेह यात्रा को संबोधित किया इस यात्रा में योग और प्रवचन भी हुए यह यात्रा समाज में आपसी समरसता सामंजस्य स्थापित करने और प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगी साध्वी रंजना दीदी के साथ डॉक्टर रीना शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, जन अभियान परिषद,प्रस्फुटन समिति ,सीएलसीडीटी छात्र छात्राएं नवांकुर संस्थान उपेंद्र जी करेरा,राम तिवारी कोलारस ब्लॉक ,शीशपाल यादव ,महेश परिहार नरवर और पतंजलि से श्रीमती विजय रावत दीदी और कपिल परिहार , हेमंत ग्वाल, नवनीत जैन एवं मित्र मंडल , वीरा सेठ एवं आसपास बदरवास के बहुत से गण मान्य नागरिक उपस्थित हुए। शिवमंदिर पावर हाउस पर हेमंत ग्वाल ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया। सभी का सह भोज हुआ। गणमान्य पत्रकार उपस्थिति रहे। दीदी ने प्रवचन में कहा यह भारत भूमि योग की भूमि है भोग की नहीं ईश्वर की सेवा करो, दीन दुखियों की सेवा करो हिलमिलकर रहो इसी में हम सबका कल्याण है।