घर से नहाने की कहकर निकली युवकी, फांसी लगा कर की आत्महत्या पेड़ पर लटकी मिली लाश - Badarwas



बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरी में एक आदिवासी भील समुदाय की एक 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के अनुसार मामला ग्राम रामपुरी में दिनांक 7 तारीख को पारु पिता चैनू उर्म 15 साल बकरियां चराने का काम करती थी शाम को बकरियां को घर पर बने बाड़े में छोड़ कर उसके परिजनो से पास ही में खेत पर बने कुआं पर नहाने की बोल कर निकली थी घर बालों ने घ्यान नहीं दिया फिर जब लड़की रात 9 बजे तक घर नहीं आई तो घर बाले लड़की की तलाश में खेत पहुंचे तो देखा पेड़ पर गले में दुपट्टा से फांसी पर झूलतीं मिली इसके बाद परिजनों ने लाश को पेड़ से उतारा और बदरवास थाना में सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को बदरवास अस्पताल ला कर पीएम करा कर मर्ग कायम कर जांच प्रारम्‍भ कर दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म