बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास के ग्राम सुमैला में फोरलाईन क्रोष करते समय शनिवार को 8 वर्षिय मासूम बच्ची को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने रौंदा मासूम की घटना स्थल पर ही मौत।
जानकारी के अनुसार बदरवास क्षेत्र के ग्राम सुमैला फोरलाईन पर शनिवार को तेज रफ्तार में गुना से शिवपुरी की ओर आ रही ट्रक चालक ने अनन्या पुत्री दशरथ कुशवाह उम्र 8 साल निवासी ग्राम सुमैला को रोड क्रोष करते समय तेज रफ्तार में गुना से शिवपुरी की ओर से आ रहे ट्रक चालक मासूम को रौंदता हुआ मौके से भाग निकला मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
Tags
Badarwas