आजादी के 77 वर्ष के बाद कोलारस में हो सका बस स्टैंड का भूमि पूजन - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर को आजादी के 77 वर्ष बाद मिली बस स्टैंड के रूप में एक बड़ी सौंगात विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के अथक प्रयासों से कोलारस नगर के लोगो द्वारा वर्षो से की जा रही मांग पर पूर्ण विराम लगाते हुये शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में बस स्टैंक का भूमि पूजन किया गया। 

आज कोलारस के वार्ड क्रमांक 10 मेला ग्राउंड के पास साढ़े तीन बीघा जमीन में 388 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का शुक्रवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव की मुख्य आथितिय में भूमि पूजन किया गया है बता दे कि कोलारस नगर के लोगो द्वारा बिगत करीब 40 साल से कोलारस में बस स्टैंड के लिये मांग की जा रही थी जिसके एवज में शुक्रवार को बस स्टैंड की भूमि का भूमि पूजन किया गया तथा जल्द ही उक्त बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होगा।


कोलारस नगर में शुक्रवार को बस स्टैंड के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ़क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा की गई साथ ही इस अवसर पर पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका-सोन्टू शिवहरे, नपं उपाध्यक्ष रोहित बंशल, पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव, पार्षद राहुल जैन, पार्षद सतीष राजौरिया, पार्षद मनीष मोहनिया, भाजपा अनु.जाति जिला अध्यक्ष वीरसिंह सगर, यशपाल सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, विधायक प्रतिनिधि राम सड़ैया, सांसद प्रतिनिधि गणेश धाकड़ सहित नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदगण तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की गरीमा मय उपस्थिति में कोलारस बस स्टैंक का भूमि पूजन किया गया। 


बस स्टैंड की भूमि पर बने देव स्थानों को बस स्टैंक में ही दी जायेगी जगह 

भूमि पूजन के इस अवसर पर मौजूद विधायक रघुवंशी ने बताया बस स्टैंड की भूमि पर स्थित देव स्थलों को बस स्टैंड के अंदर ही एक जगह निश्चित कर उचित स्थान दिया जायेगा नहीं हटाये जायेगे देव स्थान बस स्टैंड निर्माण के दौरान बस स्टैंड के बाहर दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाएगा दुकानों से होने वाली आय का उपयोग कर बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा साथ ही कहां कि मेला ग्राउंड पर कुछ देव स्थान भी बने हुए हैं जिन्हें बस स्टैंड के भीतर एक पार्क बनाकर उसमें स्थान दिया जाएगा।


सांसद केपी यादव ने कहा गया कि  - हमारी डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के नेत्रत्व में किये है वह कार्य आजादी के बाद से आज तक किसी भी पार्टी की सरकार द्वारा नहीं किये गये है हमारे मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार है केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है जो विश्वास जनता ने भाजपा सरकार पर दिखाया है वह विश्वास निथय नहीं होगा भाजपा सरकार ने हर सम्भव प्रयास कर चाहे केन्द्र की योजना हो चाहे राज्य की योजना हो हर किसान हर अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य किया है आज कोलारस नगर में बस स्टैंक का भूमि पूजन किया गया है जिसकी मांग जनता द्वारा विगत कई वर्षो से की जा रही थी मैं जनता का विश्वास दिलाता हूॅ आगे भी भाजपा की सरकार हर सम्भव प्रयास करती रहेगी। 

इस मौके पर कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, नगर परिषद सीएमओ संजय श्रीवास्तव, जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई सहित मीड़िया से सुशील काले, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, धीरेन्द्र शिवहरे, रोहित वैष्णव, मुकेश गौड़, अनंत सिंह जाट, शाकिर खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म