शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक संभाग ग्वालियर के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र 199 इंदरगढ़, मतदान केन्द्र 200 इंदरगढ़, मतदान केन्द्र 201 सुभाषपुरा, मतदान केन्द्र 254 सतनवाड़ाकलां, मतदान केन्द्र 256 सतनवाड़ाकलां एवं मतदान केन्द्र 257 सतनवाड़ाकलां पर अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की गई है।
जारी कारण बताओं नोटिस के तहत मतदान केन्द्र 199 इंदरगढ़ के बीएलओ रमेश चंद्र शर्मा, मतदान केन्द्र 200 इंदरगढ़ के बीएलओ भरत लाल पाल, मतदान केन्द्र 201 सुभाषपुरा के बीएलओ परमाल सिंह धाकड़, मतदान केन्द्र 254 सतनवाड़ाकलां के बीएलओ महेन्द्र सिंह धाकड़, मतदान केन्द्र 256 सतनवाड़ाकलां के बीएलओ गोपाल सिंह गुर्जर एवं मतदान केन्द्र 257 सतनवाड़ाकलां के बीएलओ अनिल जैन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।