मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन के वायरल लेटर पर बवाल हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों आमने-सामने आ गए है। इस बीच ग्वालियर में वायरल लेटर को लेकर ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है पुलिस को जांच में आरोपी का पत्र फर्जी मिला है पत्र में लिखे पते पर ना ज्ञानेंद्र मिला न उसकी संस्था मिली।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ग्वालियर की जिला कार्यकारिणी के सदस्य पंकज पालीवाल की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। इसमें वायरल पत्र में लिखे नाम ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य के खिलाफ 420 और 469 धारा किसी व्यक्ति या संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी करने की धारा में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के लेटर हेड पर मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट ग्वालियर को शिकायती पत्र वायरल किया गया।