50% कमीशन लेटर पर बवाल: BJP ने प्रियंका गांधी-कमलनाथ पर भोपाल-इंदौर समेत 41 जिलों में कराई FIR, भड़की कांग्रेस - MP News



मध्य प्रदेश में 50 फीसदी वाले लेटर पर सियासत गरमा गई है कांग्रेस कर्नाटक के 40 प्रतिशत की तर्ज पर प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा बनाने की रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है वहीं, इसे भांप कर भाजपा ने भी कड़ा विरोध कर प्रदेश के सभी जिलों में शिकायत दी है। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर भी दर्ज हो गई है वहीं, अब कांग्रेस अपने नेता कमलनाथ, प्रियंका गांधी, अरुण यादव के खिलाफ एफआईआर होने पर सड़क पर उतर कर विरोध करेगी। 

प्रदेश में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव है इससे पहले कांग्रेस ने 'कर्नाटक प्लान' पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाए इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव समेत कई नेताओं ने सरकार पर 50 प्रतिशत लेने के आरोप लगाए इसमें कांग्रेस नेताओं ने लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के एक पत्र का जिक्र किया इस पत्र को सबसे पहले कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शेयर किया था पत्र में संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अवस्थी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है उन्होंने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है कि पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए और हमारे लंबित भुगतान करवाए जाए कांग्रेस नेताओं के आरोप पर भाजपा भड़क गई इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म