शिवपुरी - सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान पहली बार उपयोग लाए जा रहे यूविन पोर्टल बडे ही काम का सिद्ध होने जा रहा है। जिसके तहत यूविन पोर्टल” पर एंट्री में शिवपुरी जिले को 5 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस पोर्टल में गर्भावस्था का टीकाकरण, उसके बाद प्रसव, बच्चे का जन्म समय, जन्म पर वजन, कोई बर्थ डिफेक्ट, प्रसव उपरांत बच्चे का टीकाकरण, टीकाकरण का प्रमाणीकरण, प्रसव पश्चात दूध पिलाने का समय, बल्कि प्रसव, बच्चे की जन्म तिथि, जन्म के समय वजन, गर्भ में एंट्री के मामले में शिवपुरी जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में रहा है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की एंट्री यूविन पोर्टल में तत्काल की जा रही है। जिससे भारत में किसी भी जगह कभी भी बच्चे या गर्भवती महिला के टीकाकरण की स्थिति देखी जा सकती है। इसके अलावा तत्काल टीकाकरण का रिपोर्ट कार्ड निकाला जा सकता है।
Tags
Shivpuri