कोलारस - पुलिस अधीक्षकरघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा बालक बालिकायों की दस्तयावी के संबंध में मुस्कान अभियान की मुहीम के तहत के निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब कुमार मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना कोलारस के अप.क्र. 245/23 धारा 363 ताहि. में 25 दिन से लापता गुमशुदा बालक अतुल सैन पुत्र संतोष सैन उम्र 12 साल नि0 जेल कालोनी कोलारस जिला शिवपुरी को शनिवार दिनांक 26.08.2023 को ग्राम सुठालिया जिला राजगढ से तस्दयाव कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिह माबई, सउनि. रामसिंह भिलाला,आर.सौरभ पचौरी आर. राहुल परिहार आर. ओमसिह की विशेष भूमिका रही।
Tags
Kolaras